क्या हुआ जब राम ने अपने वनवास मिलने की ख़बर कौशल्या को दी?
0
0
0 vistas·
11/21/22
जब राम और लक्ष्मण कौशल्या से मिलने उनके भवन गए तब वह राम को देख बहुत खुश हुई कि बस कुछ समय में उनका बीटा राम अयोध्या का राजा बनेगा। वह इस बात से अनजान थीं कि कैकेई की वजह से राम को वनवास मिला है। ताकि कौशल्या को कोई ठेस न पहुंचे, राम ने अपनी माँ को बड़े प्रेम से सारी कहानी बताई। बिना किसी द्वेष के उन्होंने बताया कि वह ऋषियों की तरह 14 साल वन में रहेंगे और भरत उनकी जगह राजा बनेगा। पर क्या कौशल्या और लक्ष्मण शांति से, संयम से इस बात तो स्वीकार कर पाए? आए पता लगतें है रामायण आज के लिए के इस episode में।
Mostrar más
0 Comentarios
sort Ordenar por