This episode is age restricted for viewers under +18

Create an account or login to confirm your age.

नशा बाजार

0 Views· 11/29/22
love jehad
love jehad
0 Subscribers
0

इस एपिसोड में रोहन और सोनियाँ जो कि दोनों पुलिस ऑफिसर हैं एक पब में रेड मारते हैं जहां ड्रग्स का धंधा चल रहा होता है । उन ड्रग सप्लायरों में से मीना नाम की एक नेपाली लड़की को पकड़ लिया जाता है । पूछताछ में मीना बताती है कि नेपाल में आए भूकंप में उसके भाई और माँ मर गए थे उसके पिता जी पहले से ही नहीं थे । उसे शरणार्थी शिविर से आर के नाम का लड़का कई और लड़कियों के साथ बहला फुसलाकर नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लाया । भारत आकार उसके साथियों ने उसके साथ बलात्कार किया और उसे देह बाज़ार में बेच दिया । जैसे तैसे वह देह बाजार से निकल कर अपने घर जाना चाहती थी परंतु पैसों की कमी के कारण उसे पब के बाहर यह काम करना पड़ा जिससे पैसे बचाकर वह नेपाल वापस जाना चाहती थी । मीना की बात से रोहन और सोनियाँ को एक बड़े खतरनाक मोहीन ग्रुप के बारे में पता चला जो कि राजनैतिक रूप से काफी पकड़ वाला व्यक्ति था ।

Show more

 0 Comments sort   Sort By