Bharat Jodo Yatra: ये सरकार किसी की तकलीफ नहीं समझती, इसे बदलना होगा

0 Views· 11/10/22
HW Reports
HW Reports
0 Subscribers
0

छह नवंबर राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात नवंबर को रात करीब नौ बजे पड़ोसी राज्य तेलंगाना से महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में प्रवेश करेगी। पार्टी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। जनता से जुड़ने की कांग्रेस की कोशिश के तहत निकाली जा रही यह यात्रा महाराष्ट्र में 14 दिन तक चलेगी और इस दौरान 15 विधानसभा और छह संसदीय क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। वहीं, राहुल गांधी 10 और 18 नवंबर को राज्य में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। 

Show more

 0 Comments sort   Sort By


Up next