Imran Masood Saharanpur News: Rahul Gandhi की तारीफ, क्या Congress में वापसी करेंगे इमरान? INDIA
0
0
0 Tampilan·
09/12/23
बहुजन समाज पार्टी से बाहर हो चुके इमरान मसूद अब नए सियासी ठिकाने की तलाश में जुट गए हैं, काजी परिवार ने रविवार को सहारनपुर में शक्ति प्रदर्शन करके अपने समर्थकों के मूड को भांपने की कोशिश की है, इमरान मसूद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करने के साथ ही जयंत चौधरी को अपना भाई बताया, इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा करके देश में माहौल बनाने का काम करने के साथ ही INDIA गठबंधन खड़ा किया है, जो बीजेपी को हराने की ताकत रखता है, इस दौरान इमरान ने राहुल और प्रियंका की जमकर तारीफ की और कहा की मैं पार्टी नहीं छोड़ना चाहता था लेकिन मेरे लोगों ने ही मुझे मजबूर किया।
Menampilkan lebih banyak
0 Komentar
sort Sortir dengan