प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया को प्रेसिडेंट ऑफ भारत कहना संवैधानिक है?: दिन भर, 5 सितंबर
0
0
0 مناظر·
09/05/23
एक तरफ़ G20 की बैठक में शामिल होने के लिए दुनिया-जहान के बड़े नेता दिल्ली आ रहे हैं. इधर बहस सत्ता और विपक्ष में छिड़ गई है कि जहां वे आ रहे हैं, उसे इंडिया कहें या भारत, आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा जो आज हुई, वह दुरुस्त भी है या नहीं, फिर बात बिहार के अधिकारी की जिन्होंने चरमराए हुए और जर्जर हाल में पड़े शिक्षा व्यवस्था में नई जान फूंक दी है. केके पाठक नाम के इस अधिकारी के काम का तरीका क्या है, आखिर में बात ग्रीस, साइप्रस और इजरायल के बीच होने वाले त्रिपक्षीय समिट की, अमेरिका की जगह भारत को अगले बरस क्यों ये अपनी बैठक में बुलाना चाहते हैं, सुनिए 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से. <br /><br /> प्रोड्यूसर: चेतना काला <br /> साउन्ड मिक्स: सचिन द्विवेदी
مزید دکھائیں
0 تبصرے
sort ترتیب دیں