विश्वामित्र राजा से ऋषि कैसे बने?
0
0
0 ビュー·
11/02/22
जब राजा विश्वामित्र ने ऋषि वशिष्ठ से उनकी इच्छा-पूर्ती गाय, सबला की मांग की तब ऋषि वशिष्ठ ने उन्हें इंकार कर दिया। इस नामंजूरी के चलते विश्वामित्र ने सबला को ज़बरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश की। सबला ने अपना बचाव कैसे किया? दो व्यक्तियों के बीच की अनबन युद्ध में कैसे परिवर्तित हुई? इस युद्ध में विश्वामित्र का कुल कैसे नष्ट हुआ? ये सब देख कर विश्वामित्र महादेव की तपस्या करने हिमालय क्यों गए? साथ ही इक्ष्वाकु कुल के राजा त्रिशंकु को ऋषि वषिष्ठ ने क्यों शाप दिया? और इन दोनों कहानियों को सुनकर हमें सद्बुद्धि की आशा क्यों रखनी चाहिए? आए जानते हैं इस episode में।
もっと見せる
0 コメント
sort 並び替え