एनएल चर्चा 243: रवीश कुमार का इस्तीफा, गुजरात चुनाव और चीन में जारी विरोध
एनएल चर्चा के इस अंक में एनडीटीवी के मालिक प्रणय रॉय और राधिका रॉय का आरआरपीआर कंपनी से इस्तीफा, रवीश कुमार ने दिया इस्तीफा, गैंगरेप दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची बिलकिस बानो, कर्नाटक हाईकोर्ट ने पीएफआई पर बैन के खिलाफ दायर हुई याचिका को किया खारिज, दिल्ली की कोर्ट ने न्यूज़लॉन्ड्री के खिलाफ दर्ज आयकर विभाग की शिकायत को किया खारिज, चीन में लॉकडाउन के विरोध में प्रदर्शन और गुजरात विधानसभा चुनावों में पहली चरण की वोटिंग और पिछली बार से कम रही वोटिंग समेत कई अन्य विषयों का जिक्र हुआ.
चर्चा में इस हफ्ते पत्रकार दैनिक भास्कर के न्यूज़ एडिटर रितेश शुक्ला, पत्रकार हृदयेश जोशी, न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया, स्तंभकार आनंद वर्धन शामिल हुए. संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के सह-संपादक शार्दूल कात्यायन ने किया.
टाइम कोड 00:00:00 - 00:06:50 - इंट्रो, हेडलाइंस और जरूरी सूचना00:06:50 - 00:32:20 - गुजरात चुनाव00:32:20 - 01:06:14 - चीन में जारी विरोध प्रदर्शन01:06:14 - 1:10:16 - एनडीटीवी से रवीश कुमार का इस्तीफा 1:19:17 - सलाह और सुझाव
पत्रकारों की राय, क्या देखा, पढ़ा और सुना जाए शार्दूल कात्यायनगुजरात मॉडल, जिसकी सीमा इन गांवों से पहले ही समाप्त हो जाती हैपत्रकारिता, फिल्मी सफर और अपनी गिरफ्तारी पर क्या कहते हैं अविनाश दास
आनंद वर्धनडॉक्यूमेंट्री: सांसों में सिलिका तियानानमेन चौक किताब - साकेत गोखलेहृदयेश जोशी जोसेफ शुम्पीटर की किताब - पूंजीवाद, समाजवाद और लोकतंत्र रितेश शुक्ला केविन रुड की किताब - द अवॉइडेबल वॉर अतुल चौरसियाडॉक्यूमेंट्री: सांसों में सिलिका अमूल दूध की कीमत कैसे गुजरात में एक-तिहाई वोटरों को भाजपा के पक्ष में लाती है?
<br /> Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.