क्या हुआ, जब राम, लक्ष्मण और विश्वामित्र, मिथिला पहुँचे?
0
0
0 Bekeken·
10/31/22
जिस समय राम, लक्ष्मण और ऋषि विश्वामित्र मिथिला पहुँचे, तब राजा जनक ने एक बहुत बड़ा आयोजन यानी celebration रखा हुआ था जिसमें दूर-दूर से ब्राह्मण, scholars आए हुए थे। जब राजा जनक को विश्वामित्र के आने की ख़बर मिली तब उनका स्वागत करने के लिए वह खुद, अपने राज गुरु शतानन्द के साथ गए। ऋषि विश्वामित्र का सम्मान करने के बाद उन्होंने राम और लक्ष्मण के बारे में पुछा। जवाब में विश्वामित्र ने राम और लक्ष्मण का परिचय कैसे किया? अहल्या के शाप-मुक्त होने की ख़बर सुनकर शतानन्द क्यों खुश हुए और उन्होंने राम-लक्ष्मण को उनके गुरु विश्वामित्र के बारे में क्या बताया, सुनें इस episode में।
Laat meer zien
0 Comments
sort Sorteer op