माँ नर्मदा पद परिक्रमा- बाकानेर संवाद

1 विचारों· 09/24/23
Narmada Parikrama
Narmada Parikrama
0 ग्राहकों
0
में

अमृतस्य माँ नर्मदा पद परिक्रमा के नाम से ८ नवंबर २०२२ से  ८ मार्च २०२३ तक श्रद्धेय विवेक जी मैया नर्मदा की पद परिक्रमा की थी। उनके साथ साथ अन्य कई लोग भी परिक्रमा में पथ में चले थे। यह संवाद विवेक जी द्वारा नर्मदा परिक्रमा के समय बाकानेर में दिया गया था, बाकानेर नर्मदा परिक्रमा पथ में मौजूद एक ग्राम है। 
यह podcast माँ नर्मदा पद परिक्रमा में विवेक जी के द्वारा दिए गए अनेकानेक संवाद, तीर्थों की खोज और उनका शास्त्रों में उल्लेख और स्थनीय जनता को उन तीर्थों से परिचित  कराते और मैया नर्मदा की पद परिक्रमा में तीर्थों के प्रति जागरण प्रमुख रहा। {{विवेक जी}}{{माँ नर्मदा पद परिक्रमा}}

और दिखाओ

 0 टिप्पणियाँ sort   इसके अनुसार क्रमबद्ध करें


अगला