Ghosi By Election Voting: सपा प्रत्याशी Sudhakar Singh ने Police पर लगाए गंभीर आरोप | BJP। SP।

0 ビュー· 09/05/23
Uttar Pradesh ki Khabrein
0

उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी नहीं चाहते हैं कि चुनाव में ज्यादा वोटिंग हो, इसलिए मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी मतदाताओं के आधार कार्ड (Adhar Card) चेक कर रहे हैं उन्हें इस बात का अधिकार नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन उनके खिलाफ काम कर रहा है.

もっと見せる

 0 コメント sort   並び替え


次に