Is 'one country, one election' possible in India? Explained
0
0
0 विचारों·
09/01/23
केंद्र ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की संभावना तलाशने के लिए पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक पैनल का गठन किया है। इसका उद्देश्य आम और राज्य चुनाव एक साथ कराना है।यह चर्चा सरकार द्वारा 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने के एक दिन बाद हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कुछ समय से लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के विचार पर जोर दे रहे हैं। क्या होता है एक देश एक चुनाव ? कैसे होता है ? क्या ये भारत जैसे बड़े देश में संभव है ? साथ ही संसद का विशेष सत्र क्या होता है और कब कब लाया गया है ? जानें इसके बारे में सब कुछ ABP LIVE Podcasts पर FYI में जहाँ हमारे साथ हैं पोलिटिकल एक्सपर्ट राहुल लाल
और दिखाओ
0 टिप्पणियाँ
sort इसके अनुसार क्रमबद्ध करें