Jawan Review: Shahrukh Khan did what he hasn't done till now
0
0
0 Mga view·
09/08/23
बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अब बॉलीवुड के असली किंग बन गए हैं. उनकी फिल्म 'जवान' (Jawan) ने पहले दिन की कमाई में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं. हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई इस फिल्म ने घेरलू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग मिली है. वहीं, दुनियाभर में भी कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़कर नया मुकाम हासिल किया है. इतना ही नहीं, 'जवान' की इस कमाई के साथ शाहरुख खान बॉलीवुड के ऐसे पहले सुपरस्टार बन गए हैं जिनकी दो फिल्मों को 100 करोड़ की ओपनिंग मिली है. आखिर कैसी है जवान , जानिए जवान का रिव्यु AMIT BHATIA के साथ सिर्फ Bollywood Kisse में ABP LIVE Podcasts पर
Magpakita ng higit pa
0 Mga komento
sort Pagbukud-bukurin Ayon