Lawrence Bishnoi को बचाना Delhi Police के बस की बात नहीं, Jail में हो सकती है Gangwar

0 ビュー· 06/19/23
Savdhan Hindustan
Savdhan Hindustan
0 加入者
0

Lawrence Bishnoi को बचाना Delhi Police के बस की बात नहीं, सलमान खान को धमकी देने वाले, सिद्धू मूसेवाला के हत्या में आरोपी और जेल के अंदर टिल्लू का गेम बजाने वाले लॉरेंस बिश्नोई ( की जान खतरे में हैं.... उसके टारगेट पर कौन-कौन है वो साफ कर चुका है लेकिन इस वो किसी के टारगेट पर आ गया है... क्राइम कथा में आज बात होगी क्या टिल्लू की तरह लॉरेंस बिश्नोई को भी जेल में ही टपका देंगे... क्या टिल्लू ताजपुरिया की तरह लॉरेंस बिश्नोई भी टारगेट पर आ चुका है... क्या उसकी भी फिल्डिंग लग चुकी है... क्या उसका भी गेम ओवर करने की प्लानिंग हो चुकी है.... ये वो सवाल है जो लॉरेंस बिश्नोई को लेकर उठने लगे हैं... दरअसल दिल्ली पुलिस को एक डर सता रहा है... दिल्ली पुलिस , गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जेल में रखने को तैयार नहीं है... कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया है कि लॉरेंस बिश्नोई की जान को खतरा है और जेल में गैंगवार होने की पूरे आसार हैं..

もっと見せる

 0 コメント sort   並び替え


次に