Sakshi Murder Case: Shahbad Dairy के साक्षी हत्याकांड में बड़ा खुलासा | Delhi Police
0
0
0 Visualizzazioni·
06/05/23
हाथ में कलावा, रिश्तों में छलावा... देश की राजधानी दिल्ली में (Delhi Sakshi Murder News) एक लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई। लड़की के लाइव कत्ल का सीसीटीवी फुटेज जिसने भी देखा, वह सहम गया। हमलावर ने उस पर ताबड़तोड़ वार किया, लेकिन दिलवालों की दिल्ली में लोग तमाशबीन बने रहे। सावधान हिंदुस्तान के इस एपिसोड में बात होगी दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड की... साक्षी को बेरहमी से सरेआम मारने वाला साहिल दरिंदा ही नहीं, बल्कि शातिर भी है। उसने पहले साक्षी पर चाकू से 20 से ज्यादा वार किए और पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। दिल्ली के शाहबाद डेरी में ये सबकुछ हुआ, लेकिन उस गली में लोग सरेआम कत्ल के 'साक्षी' बने रहे।
Mostra di più
0 Commenti
sort Ordina per