नए खुलासे से 'अदाणी' को कितना नुकसान होगा?: दिन भर, 31 अगस्त

0 ビュー· 08/31/23
Din Bhar
Din Bhar
0 加入者
0

इंडिया गठबंधन की मुंबई में बैठक जारी है लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, निशाना रहे गौतम अदाणी, आधार रही ऑर्गेनाइजड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट’ की रिपोर्ट, जम्मू-कश्मीर में चुनाव कब होने चाहिए, केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत में इस सवाल का जवाब दिया तो है मगर अभी कुछ कंफ्यूज़न है इसे लेकर, समझेंगे और जेल की सलाखों के पीछे क़ैद पाक़िस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान के मुल्क़ छोड़ने की ख़बरें तैर रही हैं. लेकिन हक़ीकत क्या है इसकी, सरकार ने रसोई गैस का दाम घटाया तो लेकिन सब्सिडीज़ को लेकर बहस शुरू हो गई है, तो मनमोहन सरकार और नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल की तुलना करेंगे कि किस सरकार ने इस मोर्चे पर क्या काम किया, सुनिए 'दिन भर' में. <br /><br /> प्रोड्यूसर: सूरज कुमार <br /> साउन्ड मिक्स: सचिन द्विवेदी

もっと見せる

 0 コメント sort   並び替え


次に