नए खुलासे से 'अदाणी' को कितना नुकसान होगा?: दिन भर, 31 अगस्त

0 Lượt xem· 08/31/23
Din Bhar
Din Bhar
0 Người đăng ký
0
Trong

इंडिया गठबंधन की मुंबई में बैठक जारी है लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, निशाना रहे गौतम अदाणी, आधार रही ऑर्गेनाइजड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट’ की रिपोर्ट, जम्मू-कश्मीर में चुनाव कब होने चाहिए, केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत में इस सवाल का जवाब दिया तो है मगर अभी कुछ कंफ्यूज़न है इसे लेकर, समझेंगे और जेल की सलाखों के पीछे क़ैद पाक़िस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान के मुल्क़ छोड़ने की ख़बरें तैर रही हैं. लेकिन हक़ीकत क्या है इसकी, सरकार ने रसोई गैस का दाम घटाया तो लेकिन सब्सिडीज़ को लेकर बहस शुरू हो गई है, तो मनमोहन सरकार और नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल की तुलना करेंगे कि किस सरकार ने इस मोर्चे पर क्या काम किया, सुनिए 'दिन भर' में. <br /><br /> प्रोड्यूसर: सूरज कुमार <br /> साउन्ड मिक्स: सचिन द्विवेदी

Cho xem nhiều hơn

 0 Bình luận sort   Sắp xếp theo


Tiếp theo