श्री चंद्रभागा शक्तिपीठ | प्रभास शक्तिपीठ - प्रभास पाटन, गुजरात

1 Visninger· 07/10/23
51 Shaktipeeth with Nishtha
0
I

भगवान श्रीकृष्ण ने अपना शरीर प्रभास चंद्रभागा शक्तिपीठ में त्यागा था। यह एक बहुत ही पवित्र और महिमामयी जगह है जहां श्रद्धालुओं को अपने पिछले पापों से मुक्ति मिलती है और उन्हें भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है। मंदिर में मां काली की विग्रह और शिवलिंग के दर्शन होते हैं और इस मंदिर की ओर जाने वाला रास्ता श्री राम मंदिर के प्रवेश द्वार के बाईं ओर से जाता है। यह मंदिर भगवान शिव और मां चंद्रभागा की उपासना करने वालों के बीच बहुत प्रसिद्ध है। तो चलिए इस एपिसोड में हम चलते है गुजरात के प्रभासपाटन क्षेत्र में स्थित प्रभास चंद्रभागा शक्तिपीठ के में। इस शक्तिपीठ में देवी सती के उदर (पेट) का निपात हुआ था और यहां देवी चंद्रभागा और भगवान भैरव की पूजा होती है।

Vis mere

 0 Kommentarer sort   Sorter efter


Næste