EP 10 : Talk with Dr. Hundraj Balwani - Childre's Writer and Dramatist

0 Views· 08/17/23

इस एपिसोड में हमनें मुलाकात की सिंधी के मशहूर बाल साहित्यकार और नाटककार डॉ. हूंदराज बलवाणी जी से। हमनें चर्चा की, कि बच्चों को किस तरह से गतिविधियों में शामिल तथा प्रोत्साहित किया जाए ताकि वह अपनी भाषा को जाने और उससे प्यार करें। साथ ही सिंधी भाषा को सीखकर गर्व के साथ उसे बोलचाल में लाएं। उन्होंने बहुत अच्छे और मूल्यवान सुझाव दिए जैसे हमें बच्चों को सीखाने के लिए उनकी माताओं के लिए वर्कशॉप्स अथवा कार्यक्रम करवाने की आव्यशकता है, जिसमें कहानी को पेश करने का तरीका सिखाया जाए ताकि बच्चे सिंधी कहानियाँ और किस्से सृजनात्मक ढंग से सुने और उससे सिंधी के नए शब्दों को एक नए क्रिएटिव अंदाज में सीखें। साथ ही घर में सिंधी में बात की जाए, उन्हें वह माहोल दिया जाए। बेशक स्कूल में बच्चे इंग्लिश मीडीअम में पढ़ाई करें पर घर में यदि उन्हे माहोल मिलेगा तो निश्चित रूप से वह अपनी मातृ भाषा से जुड़े रहेंगे।अपने विचार और सुझाव हमें लिखकर बताए। सुनते रहे इसी तरह मनोरंजक और ज्ञानवर्धक शो में हमारे साथ "सिंधी संस्कृती" ऑडियो पिटारा से।

Show more

 0 Comments sort   Sort By


Up next