History and geography of Cauvery Water Dispute which started even before independence, Explained
0
0
0 Visualizzazioni·
09/26/23
कावेरी नदी के जल बंटवारे का मुद्दा फिर से तूल पकड़ने लगा है. 21 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कर्नाटक सरकार ने तमिलनाडु को हर दिन 5,000 क्यूसेक पानी देने का फैसला किया है, जिस पर कई किसानों, कई कन्नड़ समर्थक संगठनों और मजदूर यूनियनों ने 26 सितंबर को बेंगलुरु में बंद बुलाया है. 29 सितंबर के लिए फिर से बंद का ऐलान किया गया है. संगठनों का कहना है कि मानसून खत्म होने को है और खेती के लिए पानी की जरूरत है, ऐसे में तमिलनाडु के लिए पानी छोड़ने का फैसला क्यों लिया गया. आइये जानते हैं आखिर ये मुद्दा कितना पुराना है और क्या विवाद हुए हैं इस मुद्दे को लेकर आज़ादी से भी पहले ! जानिए ABP LIVE Podcasts पर FYI में
Mostra di più
0 Commenti
sort Ordina per