Muzaffarnagar School Teacher Video: बच्चे की पिटाई मामले में FIR, अब आरोपी टीचर ने मांगी माफी
0
0
0 Vues·
08/28/23
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्कूल में बच्चे की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। क्लास के अन्य बच्चों से पिटवाने वाली मैडम के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। मैडम ने भी अपनी गलती मान ली है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि उस वक्त वह काफी परेशान थीं। वह दिव्यांग हैं और उठ पाने में असमर्थ हैं। इसी वजह से पहाड़ा याद नहीं करने पर दूसरे बच्चे से पिटाई करने को बोल दिया था।
Montre plus
0 commentaires
sort Trier par