Opposition Alliance Name: Raghav Chadha बोले- Election 2024 में चक दे INDIA होगा

0 Ansichten· 07/21/23
Delhi-NCR ki Khabrein
0
Im

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही. पिछले 9 वर्षों में एनडीए की कोई बैठक नहीं बुलाई गई थी, लेकिन उन्होंने कल बैठक बुलाई. बीजेपी कहती थी 'एक अकेला सब पर भारी' लेकिन अब वे ऐसा नहीं कह रहे हैं." अब यह चुनाव एनडीए बनाम भारत हो गया है और भारत जीतेगा. यह एक अच्छा नाम है-इंडिया. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इसका प्रस्ताव किसने रखा. सीट बंटवारे और चुनाव प्रचार जैसे मुद्दे अगले चरण में तय किए जाएंगे."

Zeig mehr

 0 Bemerkungen sort   Sortiere nach


Als nächstes