What is Anupam Kher 2.0 Version?

0 ビュー· 12/02/22
Bollywood Kisse
Bollywood Kisse
0 加入者
0

अनुपम खेर बॉलीवुड का वो नाम है जिससे शायद ही कोई अनजान होगा।अनुपम इस फिल्मी दुनिया में कभी किसी विशेष इमेज में नहीं बंधे, और उन्होंने  लगभग सभी प्रकार के किरदारों के साथ न्याय किया। केवल बॉलीवुड में ही लगभग 500 से ज्यादा फ़िल्में है जिनमे अनुपम ने काम किया है.  इसके अलावा अनुपम निर्देशन और प्रोडक्शन का काम भी देखते हैं और अपना एक एक्टिंग स्कूल भी चलाते है. राजनीति से इनका सीधा कोई सम्बंध नहीं है फिर भी अनुपम खेर अपने  विचार खुलकर अभिव्यक्त करते रहते हैं, जो उन्हें और लाइम लाइट में ले ही आते है। इस साल आयी फिल्म कश्मीर फाइल्स के कारण वो काफी चर्चा में रहे। हाल ही में एक इजरायली स्क्रीनराइटर और फिल्ममेकर नदव लैपिड ने कश्मीर फाइल्स फिल्म को प्रोपेगंडा और बेहूदा कहा था जिसको लेकर भी अनुपम खेर ने अपने वीडियो के ज़रिये जवाब भी दिया। आखिर क्यों उन्होंने माँ के मंदिर से 100 रूपए चुराए थे और चंडीगढ़ गए थे ? किसने अनुपम खेर को छोटा महसूस कराया था जिसके कारण वो ज़िन्दगी में बेहतर बने ? सांरांश कैसे मिली ? किसे दिया था अनुपम खेर ने घर जाके श्राप और गालियां ? उनके अब तक के सफर के बारे में जाइये ABP LIVE PODCAST पर अमित भाटिया के साथ बॉलीवुड किस्से में।  

もっと見せる

 0 コメント sort   並び替え


次に