Why the controversy over the bill related to the appointment of Election Commissioner in the special session, Explained
0
0
0 意见·
09/15/23
सरकार ने संसद के विशेष सत्र का एजेंडा रख दिया है। इसमें चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़ा विधेयक भी पेश किया जाएगा। ये विधेयक पारित होने के बाद चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय कमेटी करेगी। इसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और एक नामित कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। कैबिनेट मंत्री का नाम प्रधानमंत्री तय करेंगे।यहीं पर सवाल आता है कि क्या चुनाव आयोग की ताकत कम करना चाहती है सरकार? आज के FYI में सुनिए इसी पे चर्चा जहाँ हमारे साथ हैं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अनस तनवीर ABP LIVE Podcasts पर
显示更多
0 注释
sort 排序方式