S2E26 | अपने शरीर के तापमान को कैसे सामान्य बनाए रखें | How to maintain body temperature in summers
0
0
0 צפיות·
06/08/23
मौसमों की जानकारी पर पूरी तरह से नियंत्रण और विश्वास संभव नहीं। ऐसे में हमें अपने शरीर के तापमान और सही पोषण को बनाये रखने के लिए साथ ही डिहाइड्रेशन से बचने के लिए क्या करना चाहिए? वो भी ख़ासतौर पर गर्मियों में। लू जैसी हवाओं का सामना करने या ठंडी के एहसास के लिए हम कई तरह के रसीलें फलों के रस और और अन्य तरल पदार्थो का सेवन करते है इसमें ध्यान रखें की ये साफ जगह का बनाया और उचित मात्रा में हो, नहीं तो इससे दस्त, मधुमेह, उल्टी, कमज़ोरी इत्यादि हो सकते है। इस एपिसोड में सुनिए, जयंती रंगनाथन ने डाइबेटोलीजीस्ट और जनरल फिजिशियन, डॉ राजेश केसरी से बातचीत कर जाना की गर्मियों में हम स्वस्थ और मस्त कैसे रहे।
להראות יותר
0 הערות
sort מיין לפי